AMIT LEKH

Post: स्मार्ट प्रिपेड मीटर को लेकर आक्रोश मार्च

स्मार्ट प्रिपेड मीटर को लेकर आक्रोश मार्च

जिला सुपौल संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सैकड़ों लोग समाहरणालय गेट के सामने पहुंच किया प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। स्थानीय समाजसेवी अनोज आर्य उर्फ लव यादव के अध्यक्षता में आक्रोश मार्च सदर बाजार के गांधी मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंची। जहां समाहरणालय गेट के सामने स्मार्ट प्रिपेड मीटर हटाओ आंदोलन के तहत नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्यां में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Recent Post