AMIT LEKH

Post: अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन नाराज होकर सुपरवाइजर ने गार्डों के कमरें में ताला जड़कर फरार

अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन नाराज होकर सुपरवाइजर ने गार्डों के कमरें में ताला जड़कर फरार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन नाराज होकर सीएसएस चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के अधीनस्थ सुपरवाइजर मदन सिंह गार्डों के सरकारी आवास में ताला जड़ कर फरार हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात गार्डों को आठ महीने से मानदेय नही मिलने के कारण छब्बीस सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे है।

फोटो : संतोष कुमार

वही, अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन नाराज होकर सीएसएस चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के अधीनस्थ सुपरवाइजर मदन सिंह गार्डों के सरकारी आवास में ताला जड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चलता। गोलबंद हड़ताली गार्डों के लिखित शिकायत के बाद थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व सशस्त्र पुलिस बल ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर प्रभारी उपाधीक्षक से पूछताछ किया और सरकारी आवास में लगे ताले को तत्काल तोड़ा गया। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनोहर आलम, सन्तोष कुमार, चितरंजन मंडल,बिहारी साह, सीकेन्द्र सरदार,ललिता देवी, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश, लाल बहादुर आदि ने बताया कि आठ माह से वेतन नही मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। मानदेय नही मिलने से कर्ज में डूबते जा रहे है। दूसरी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल से नराज चौहान सिक्युरिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर मदन सिंह हमलोगों के कमरें में ताला मारकर फरार हो गया। उस कमरें में हमलोगों का कपड़ा, भोजन, पानी बंद है। जिसके कारण हमलोग भूखे प्यासे सड़क पर रहने को विवश है। मामले को लेकर चौहान सिक्युरिटी सर्विसेज के सुपरवाइजर मदन सिंह ने बताया कि प्रभारी उपाधीक्षक के आदेश पर गार्डों के कमरें में ताला लगाया गया है। अभी मैं अपने घर आया हूं।

Leave a Reply

Recent Post