AMIT LEKH

Post: यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बेतिया एसपी ने उठाये कदम

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बेतिया एसपी ने उठाये कदम

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

“बेतिया पुलिस सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदैव तत्पर है”

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार बेतिया शहरी क्षेत्र में यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु मुहर्रम चौक से समाहरणालय चौक तक एवं बस स्टैंड से हरिवाटिका चौक टू लेन (Two Lane ) की व्यवस्था किया गया है।

फोटो : मोहन सिंह

पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया है निर्णय एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Recent Post