AMIT LEKH

Post: संवेदक एक हफ्ते में जमा करें विज्ञापन मद में वसूली गई राशि

संवेदक एक हफ्ते में जमा करें विज्ञापन मद में वसूली गई राशि

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

सशक्त स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से संवेदक को पुनः एक हफ्ते का दूसरा नोटिस देने का निर्णय दिया है
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गरिमा देवी सिकरिया महापौर की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की आज की संपन्न बैठक में होर्डिंग के संवेदक अमित कुमार के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में संवेदक अमित कुमार के द्वारा मात्र ₹70000 जमा किया गया था। जिस पर सशक्त स्थायी समिति की पिछली बैठक में आपत्ति की गई थी और आदेश किया गया था कि संवेदक द्वारा निगम के होर्डिंगधारक एवं चलित प्रचार गाड़ियों से इस वित्तीय वर्ष में अब तक वसूली की गई राशि उसकी सूची के साथ उपलब्ध कराना था। परंतु संवेदक द्वारा पुनः मात्र ₹100000 जमा कराया गया है। सशक्त स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से संवेदक को पुनः एक हफ्ते का दूसरा नोटिस देने का निर्णय दिया है। जिसमें संवेदक को अब तक विज्ञापन मद में वसूली गई राशि, उसकी सूची एवं रजिस्टर की कॉपी जमा करानी है। सूची देने के बाद अगर कोई भी ऐसी राशि की वसूली निगम क्षेत्र से पाई जाएगी जिसका विवरण उस सूची में नहीं होगा तो संवेदक पर सर्टिफिकेट केस कर्क राशि की वसूली की जाएगी।महापौर द्वारा बताया गया कि आज के निर्णय के आलोक में एक हफ्ते के अंदर ही निगम के सभी होर्डिंग का नंबरिंग के साथ सर्वे कराना है। सशक्त स्थायी समिति की अगली बैठक में संवेदक और या उसके प्रतिनिधि अचूक रूप से उपलब्ध रहेंगे। महापौर को कुछ दुकानदारों द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि उनके दुकान पर लगे उन्ही के नाम के बोर्ड की भी राशि उनसे वसूली गई है। जिस पर महापौर ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में नगर आयुक्त शंभू कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Recent Post