AMIT LEKH

Post: बाढ़ का पानी देखने के क्रम में पूल से पोखर में गिरे बालक की हुई मौत

बाढ़ का पानी देखने के क्रम में पूल से पोखर में गिरे बालक की हुई मौत

जिला ब्यूरो, नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा नगर थाना क्षेत्र के बडगांव में रविवार को बाढ़ का पानी देखने गए एक 12 वर्षीय बालक का पुल से पोखर में गिरने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार को शव को पोखर से निकाल पुलिस को इसकी सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। दरअसल घटना रविवार शाम की है। जब गांव के कुछ लोगों के साथ अर्जुन राम का 12 वर्षीय पुत्र अनीश राम पोखर में बाढ़ का पानी देखने गया। देखने के क्रम में पुल से गिर गया। स्थानीय लोगों तथा एसडीआरएफ टीम के द्वारा सोमवार को बच्चों की खोजबीन की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं मंगलवार को अहले सुबह बालक का शव पोखर में तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बाहर निकालते हुए नगर थाना को सूचित किया। नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृत बालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी अर्जुन राम के 12 वर्षीय पुत्र अविनाश राम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recent Post