AMIT LEKH

Post: तटबंध टूटने के मामले में बीजेपी विधायक ने खुलासा किया अधिकारियों की मौजूदगी में बांध टूटा

तटबंध टूटने के मामले में बीजेपी विधायक ने खुलासा किया अधिकारियों की मौजूदगी में बांध टूटा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आरोप लगाते हुए कहा ग्रामीणों की सीपेज की शिकायत को अधिकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में चंपारण तटबंध ध्वस्त होने का मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल बीजेपी से बगहा विधायक राम सिंह ने अधिकारियों पर मौज-मस्ती में डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा है की जिस जगह जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कैंप था वहीं पर बांध टूट गया है। इससे हास्यास्पद क्या हो सकता है की अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद बांध ध्वस्त हो गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा की आपलोग मीट चावल की पार्टी करने में व्यस्त थे और ग्रामीणों द्वारा सीपेज़ की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कई जगह खुद से सीपेज की मरम्मत की। उन्होंने कहा की चंपारण तटबंध की निगरानी में लगे अधिकारियों ने घोर लापरवाही बरती है जिसकी शिकायत वे सीएम समेत जल संसाधन विभाग के मंत्री से करेंगे। बिहार सरकार के विधायक राम सिंह ने कहा की महज़ कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई ठीक नहीं है सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बतादें की शनिवार को दोपहर में अचानक चंपारण तटबंध का एक बड़ा हिस्सा टूट गया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चखनी से रतवल समेत यूपी को जोड़ने वाला चंपारण तटबंध तकरीबन 38 फीट ध्वस्त हुआ है। जिसके बाद उसका मरम्मती कार्य तेज गति से किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण समेत खुद विधायक का आरोप है की अधिकारियों की मौजूदगी में जियो बैग में सिल्ट के जगह मिट्टी भरा जा रहा है और वह भी मापदंड के मुताबिक वजन में आधा है। फिलहाल गंडक नदी का जलस्तर काफी कम हुआ है जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए तटबंध मरम्मती के कार्य में 24 घंटे लगातार जुटी हुई है और संभावना जताई जा रही है की हफ्ते भर में बांध को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post