AMIT LEKH

Post: 21वीं बटालियन एसएसबी ने बाढ़ग्रस्त परिवारों के बीच भंडारे का किया आयोजन

21वीं बटालियन एसएसबी ने बाढ़ग्रस्त परिवारों के बीच भंडारे का किया आयोजन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पौष्टिक आहार का भी किया वितरण

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार को 21वीं बटालियन के अधीन बाह्य सीमा चौकी झंडूटोला के द्वारा निरीक्षक (सामान्य) राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाढ़ से ग्रसित बीन टोला के ग्रामीणों को भोजन कराया गया। साथ ही इनके बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। बतादें की लगातार भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जिसके बाढ़ का पानी बीन टोला एवं झंडुटोला गांव को डुबो दिया था। जिस वजह से यहां के गांव वासियों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। झंडूटोला स्थित एसएसबी के समवाय के जवानों द्वारा स्थानीय लोगो की मदद करते हुए ग्रामीणों को ऊंचे जगह पर रेस्क्यू टीम के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 21वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी झंडू टोला के समवाय प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया गया की एसएसबी यहां 24 घंटे मौजूद है एवं हर प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है। इस दौरान नि.सा. राजेंद्र कुमार, समवाय के अन्य बलकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post