AMIT LEKH

Post: अलग अलग कार्यवाई में फरार 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अलग अलग कार्यवाई में फरार 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा पुलिस जिला स्थित नौरंगिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आलोक में कार्यवाई करते हुए 5 फरार चल रहे अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला स्थित नौरंगिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आलोक में कार्यवाई करते हुए 5 फरार चल रहे अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में थाना कांड संख्या 42/24 के तहत आईपीसी धारा 341/323/324/307/504, 506 में लिप्त पचरुख्वा सिरसिया निवासी हीरालाल मुसहर को एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने अभियुक्त के निवास से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं लौकरिया के इश्तहार वारंटी चन्द्रिका मुसहर सीआईएस 90/05 के वारंटी नौरंगिया निवासी धर्मेंद्र बिन और शंकर बिन और 40/23 के वारंटी नौरंगिया निवासी मनोज राय को पीएसआई अधिकारी प्रिया कुमारी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। ये सभी अभियुक्त अलग अलग न्यायाधीश दंडाधिकारी जेएम द्वितीय बगहा तारिक शमीम और अजय कुमार के द्वारा आदेश के आलोक में कार्यवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post