बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
बेतिया में उपकार अल्ट्रासाउंड के पार्टनर से लूट की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे बेतिया एसपी शौर्य सुमन
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा रमना मुख्य द्वार से दक्षिण जाने वाले मार्ग में उपकार अल्ट्रासाउंड के संदीप कुशवाहा से अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना मंगलवार की शाम करीब 7:30 की बताई जाती है। जिसकी सूचना मिलते ही बेतिया एसपी शौर्य सुमन स्वयं सक्रियता के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते देखे गए। इस दौरान बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष , पुलिस निरीक्षक ज्वाला सिंह, टाऊन थाना के एसआई मिथलेश कुमार ASI रविन्द्र कुमार के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस जवान भी मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन विवेक दीप ने बताया कि प्रगति नगर के संदीप कुशवाहा उपकार अल्ट्रासाउंड के पार्टनर है और अपने पार्टनर से पैसा बांट कर जा रहे थे तभी इस घटना को रात्रि लगभग 8 बजे अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को लगभग 9 बजे के बाद मिली और सूचना के बाद एसपी साहब स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही अपराधी को पकड़ा जाएगा।