जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
सांसद ने अभियंता और संवेदक को कार्यों में गुणवत्ता के दिए सख्त निर्देश
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में सीओ बगहा 01 नर्मदा श्रीवास्तव क़ो जेडीयू सांसद सुनील कुमार नें फ़ोन क़र कड़ी फटकार लगाई है। इतना हीं नहीं सांसद ने मौके पर सीओ क़ो तलब क़र घंटों इंतज़ार किया लेकिन सीओ नहीं पहुंची। जिसके बाद एक्शन मॉड में वाल्मीकिनगर के सांसद ने अधिकारीयों क़ो कड़ी फटकार लगाई है औऱ उनपर कार्रवाई की बात कहीं है। दरअसल दिल्ली से बुधवार क़ो सीधा बगहा पहुँचे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जेडीयू सांसद ने दौरा किया इस दौरान उन्होंने प्रशासन क़ो राहत बचाव के सख़्त निर्देश दिये तो वहीं अभियंताओं क़ो बांध निर्माण की गुणवत्ता का हऱ हाल में पालन करने के भी कड़े आदेश जारी किये हैं जिसके बाद प्रशासन व जल संसाधन विभाग में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है की बगहा 01 प्रखंड के चंडीस्थान व मलपुरवा, रत्नमाला समेत पुअर हाउस में बाढ़ पीड़ितों क़ो राहत मदद नहीं पहुंचाने औऱ सामुदायिक किचन नहीं चलाने पर जेडीयू सांसद बिफ़र पड़े औऱ मौके से नदारद रहीं सीओ नर्मदा श्रीवास्तव क़ो खरी खोटी सुनाई । इधर बिहार यूपी क़ो जोड़ने वाले ध्वस्त चम्पारण तटबंध के खैरटवा में बांध निर्माण कार्य में बालू की जगह मिट्टी भराई पर कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार की जमकर क्लास लगाई, इतना ही नहीं उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के अभियंता औऱ संवेदक क़ो कार्यों की गुणवत्ता क़ो लेकर फटकार लगाया, हैरत की बात है की अभियंताओं की मौजूदगी में कैमरे में भी लाइव मिट्टी भराई करते मजदूर औऱ कर्मीयों की कारस्तानी कैद हुई है, तस्वीरें साफ़ तौर पर बताने के लिए काफ़ी हैं की बालू की बजाय किस तरह यहां मिट्टी भरकर सरकार व जल संसाधन विभाग के लाखों रूपये पानी में बहाये जा रहें हैं जिससे फ़िर बांध टूटने की पुरजोर सम्भावना है। बतादें की बांध निर्माण में बालू व सिल्ट की जगह मिट्टी भरकर बोरी डालने का मामला बगहा के बीजेपी विधायक राम सिंह नें पिछले तीन दिनों से प्रमुखता से उठाया औऱ तेवर में भी दिखें लिहाजा अभियंताओं की क्लास भी लगाई थी बावजूद इसके स्थिति जस की तस है लिहाजा सदर विधायक के बाद अब वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार नें भी घटिया निर्माण औऱ बालू की जगह मिट्टी भराई का खुलासा करते हुए एक्शन मॉड में डांट फटकार किया है जिससे बांध निर्माण के बाद होनें वाले खतरा से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अब सवाल यह है की आख़िर बगहा 01 की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव औऱ बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार इतनी बड़ी लापरवाही औऱ मनमानी क्यों क़र रहें हैं… क्या इन अधिकारीयों क़ो सरकार या विभाग का कोई डर नहीं या यूँ कहें ज़िरो टोरलेंस वाली सरकार का इक़बाल ख़त्म होनें लगा है…!