जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
गंडक बराज पर नेपाल पुलिस ने किया ड्रग्स के साथ एक तस्कर महिला को गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल के गंडक बराज 36 नंबर फाटक के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नेपाल मे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ एक महिला को सीमा पर तैनात नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सशस्त्र पुलिस बल के त्रिवेणी आउट पोस्ट के इंस्पेक्टर गणेश थापा ने बताया की गुरुवार की संध्या भारतीय सीमा की तरफ से आ रही नवलपरासी जिला के सुनवल गांव पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 12 रानी पाकड़ की निवासी संगीता राजभर को सीमा पर तैनात सशस्त्र पुलिस बल के हवलदार मुकुंद बहादुर के द्वारा जांच के लिए रोका गया। राजभर के बैग की तलाशी लेने के दौरान उसके बैग से नेपाल मे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स ओनरेक्स की 100 एम एल की 6 अदद शीशी बरामद हुआ। बरामद ड्रग्स के साथ राजभर को आवश्यक कानूनी कारवाई के लिए इलाका पुलिस कार्यालय त्रिवेणी के सुपुर्द कर दिया गया है। बतादें की इससे पूर्व गत माह भी एक नेपाली युवक को नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ तस्करी करते पकड़ा था। नेपाल पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ड्रग्स पैडलर ने वाल्मीकिनगर के दवा विक्रेता से खरीद करी है। बतातें चलें कि नेपाल से बड़ी संख्या में ड्रग्स एडिक वाल्मीकिनगर पहुंच कर प्रतिबंधित दवा खरीद कर बेरोकटोक सेवन करते देखे जा रहे हैं।