AMIT LEKH

Post: बैरिया पुलिस ने यूपी से लाई जा रही तीन बोरा विदेशी शराब नाव से किया जप्त

बैरिया पुलिस ने यूपी से लाई जा रही तीन बोरा विदेशी शराब नाव से किया जप्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

शराब एवं नाव को जप्त कर बैरिया थानाध्यक्ष द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की पहचान कर छापेमारी की जा रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब कारोबारी उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब मंगवाकर लौकरिया गांव में एक नाव में छुपाकर रखे हैं, तथा इसी नाव के माध्यम से शराब का व्यापार करते हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बैरिया थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही नाव को छोड़कर शराब कारोबारी पानी में खुदकर भागने लगा। जिसे पकड़ने हेतु पुलिस के द्वारा पीछा भी किया गया। परंतु शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। एसडीपीओ 2 रजनीकांत ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा नाव को जप्त कर चेक किया गया तो उसपर तीन बोरा विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 85.870 लीटर पाई गई। शराब एवं नाव को जप्त कर बैरिया थानाध्यक्ष द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

Recent Post