बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह क चश्मा :
मादक पदार्थ एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भंगहा पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर धराये
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मादक पदार्थ एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धुमाटांड़ जसौली शीतला माई मंदिर से 200 किलोमीटर आगे जंगल में छापामारी कर दो तस्करों को 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है और उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के बेहरी निवासी प्रहलाद दिसवा पिता पाहुन दिसवा एवं रामपुर निवासी त्रिलोकी खवास पिता भुलेटन खवास शामिल है। छापामारी दल का नेतृत्व भंगहा थाना प्रभारी राहुल कुमार कर रहे थे।