AMIT LEKH

Post: हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर रखें मेंटेन : जिला पदाधिकारी

हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर रखें मेंटेन : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित करने वालों के विरूद्ध करें सख्त निरोधात्मक कार्रवाई

समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे, इस हेतु करें कारगर प्रयास

दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाईब्रीड मोड में बैठक सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में हाईब्रीड मोड में बैठक सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये बेहतर कार्य की सराहना की।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के सार्थक प्रयास से अबतक के सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होते आ रहा है। दुर्गापूजा के अवसर पर पूरे जिले में विधि-व्यवस्था बनी रही, इस हेतु सभी को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे, इस हेतु कारगर प्रयास करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाय, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी पूजा-पंडाल नहीं लगाए जाएंगे और ना ही जुलूस निकले, इसका ध्यान रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करें। असामाजिक गतिविधि पर नजर बनाकर रखें और त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करें। कैम्प कोर्ट करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। हैबिचूअल ऑफेण्डर के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। जबरन चंदा वसूली पर सख्त निगरानी रखें तथा कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिलास्तर सहित अनुमंडल एवं प्रखंडस्तर पर कंट्रोल रूम निरंतर फंक्शनल रहना चाहिए। छोटी घटनाओं की भी जानकारी कंट्रोल रूम, वरीय अधिकारियों को देते हुए तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करें। कंट्रोल रूम विसर्जन की तिथि को विशेष तौर पर संचालित रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित नहीं रहना है। समय-समय पर कंट्रोल रूम में एवं व्हाट्सअप ग्रुप में फोटो भेजना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अफवाहों को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे। अफवाह नहीं फैले, इस हेतु सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर नजर बनाकर रखेंगे। पूजा-पंडालों अथवा अन्य किसी स्थल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला आपतिजनक नारा, लेखन, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगे, इस पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार पूजा-पंडालों में लगाये जा रहे वॉयर आदि की जांच कर लेंगे। साथ ही बिजली तार लुंज-पुंज अवस्था में नहीं रहे, इसे भी अच्छे तरीके से जांच करवा लेंगे। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया सेल 24×7 फंक्शनल रहेगा तथा पोस्टों की निगरानी करेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों की निगरानी हेतु ड्रोन टीम पूरी तरह एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सुसंगत धाराओं के तहत असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। आर्म्स वेरिफिकेशन करा लिया जाय। सेलिब्रेटी फायरिंग नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय। संवेदनशील स्थलों पर वार्ड स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। डीजे को पूर्व में ही जब्त कर लिया जाय। सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं फोर्स प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। सभी थानाध्यक्ष चौकीदारी परेड, गुंडा परेड करा लें। मद्य निषेध को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जाय। पूजा-पंडालों के इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट प्रॉपर तरीके से हो, ताकि भारी भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने पूर्व के पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से फिल्ड में निकलें। अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करें। लॉ एंड ऑर्डर हेतु जारी ज्वाइंट ऑर्डर को अच्छे तरीके से पढ़े और उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व के साम्प्रदायिक मामलों में चार्जशिटेड को गुंडा पंजी में शामिल करें, गुंडा परेड कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करें। सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजना चाहिए। विसर्जन को लेकर गोताखोरों की सूची अपडेट रखें ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ड्रोन पेट्रोलिंग, सोशल मीडिया की निगरानी, सीसीटीवी आदि का अधिष्ठापन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार सम्पन्न कराएं। इसके साथ ही पूजा पंडालों में अग्नि से सुरक्षा हेतु सभी उपाय प्रॉपर होना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार सहित अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Recent Post