AMIT LEKH

Post: पकड़ीदयाल : हर जगह-जगह पर हो रही दुर्गा पूजा सुबह- शाम उमड़ रही है, श्रद्धालुओं की भीड़

पकड़ीदयाल : हर जगह-जगह पर हो रही दुर्गा पूजा सुबह- शाम उमड़ रही है, श्रद्धालुओं की भीड़

चारों तरफ सप्तशती के पाठ, स्तुतिशलोक व बजते भक्ति गीतों की धुन से क्षेत्र गुलजार हो रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

पप्पू पंडित

– ए. एल. न्यूज़

मोतिहारी, (ग्रामीण)। प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरवा बाजार एवं माई स्थान में हो रही नवरात्र पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। चारों तरफ सप्तशती के पाठ, स्तुतिशलोक व बजते भक्ति गीतों की धुन से क्षेत्र गुलजार हो रहा है।

फोटो : पप्पू पंडित

पूजा पंडालों में दुर्गा माता की जयकारा नारा से पुरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो चला है। हर गांव घर टोला, मुहल्ले के लोग मां की पुजा भक्ति में तल्लीन नजर आ रहे हैं पुजा स्थलों पर श्रद्धालु भक्तों की काफी भिड़ उमड़ रही है। पुजा स्थलों पर क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरूष सुबह,शाम मां की पूजा अर्चना में शामिल हो रहे हैं। नवरात्रा पूजा के तीसरे दिन शनिवार को भक्तों ने माता की चंद्रघंटा स्वरूप का ध्यान की व पूजा अर्चना में शामिल हुए और दया क्षमा याचना की प्रार्थना की आचार्य वीरेंद्र पांडे ने बताया कि इस समय शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है।

छाया : अमिट लेख

नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है। माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिस वजह से भक्त मां को चंद्रघंटा कहते हैं। ऐसा माना जाता है मां ने अपने भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा रखा हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता चंद्रघंटा को राक्षसों की वध करने वाला कहा जाता है।

Recent Post