AMIT LEKH

Post: चार सूत्री मांगों को लेकर सुपौल कांग्रेस करेगा विरोध प्रदर्शन

चार सूत्री मांगों को लेकर सुपौल कांग्रेस करेगा विरोध प्रदर्शन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चार सूत्री मांगों को लेकर सोलह अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने जनसंपर्क के माध्यम से सभी से अपील करते हुए आगामी सोलह अक्टूबर दिन बुधवार को चार सूत्री मांगों को लेकर सुपौल कांग्रेस कार्यालय से महावीर चौक और महावीर चौक से अंबेडकर चौक तक राज सरकार और केंद्र सरकार का अर्थी जुलूस प्रदर्शन निम्न चार सूत्री मांगों को लेकर करेंगे।
(1) जल्द से जल्द नया कोसी बराज का निर्माण करने की कृपा करें केंद्र और राज्य सरकार
(2) जल्द से जल्द कोसी मे डेम की निर्माण कराकर कोसी की स्थाई समाधान करवाने की कृपा करें केंद्र और राज्य सरकार और कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों को उचित सड़क उचित शिक्षा उचित स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था करवाई जाए।
(3) पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सुपौल जिला सहित पूरे कोसी क्षेत्र में राशन कार्ड की सुध करवाई जाए और बिरधा पेंशन के लाभुक का नाम जोड़ा जाए साथ ही सही आकलन कर इंदिरा आवास के लाभों को इंदिरा आवास महिया कराई जाए।

Recent Post