जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
उक्त कार्यक्रम का live streaming भी किया जा रहा था
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली अनुमंडल में शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार निर्मली अनुमंडल में न्यायालय भवन के निर्माण के दृष्टिगत शिलान्यास एवं भुमि पूजन में शामिल हुए।
भूमि पूजन का कार्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुपौल के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का live streaming भी किया जा रहा था। जिसमें पटना उच्च न्यायालय पटना से सुपौल जिला के इन्सपैक्टिंग जज जुड़े थे। उक्त अवसर पर अपर न्यायधीश, सुपौल, स्थानीय विधिक संघ के अधिवक्तागण, श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, निर्मली, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे। भूमि पूजन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा वहाँ उपस्थित भवन निर्माण विभाग के अभियंता एवं संवेदक को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य समाप्त करने का निदेश दिया गया।