AMIT LEKH

Post: नाटक के माध्यम से कैंसर से बचाव की जानकारी दी गई

नाटक के माध्यम से कैंसर से बचाव की जानकारी दी गई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सिविल सर्जन डॉक्टर ललन ठाकुर की अध्यक्षता में कैंसर जागरूकता आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर अस्पताल में एएनएम व छात्राओं के द्वारा नाटक प्रस्तुत कर लोगों को समझाया गया की कैंसर कि बचाव कैसे कर सकते हैं।

फोटो : संतोष कुमार

इसके लिए छात्रों के द्वारा विभिन्न तरह तरह नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जानकारी दी गई कैंसर के संबंध में खासकर महिलाओं को खान-पान पर ध्यान दें खानपान की वजह से ही कैंसर ग्रसित होते हैं सर्वे के अनुसार अभी बिहार में सबसे ज्यादा लोग ब्लड कैंसर से पीड़ित होते जा रहे हैं। इसके लिए हम लोगों को जागरूकता होना होगा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर डॉक्टर रेजाना यासीन, डॉक्टर शशी रंजन, डॉक्टर कल्पना भारती, डॉक्टर राहुल वासयू डॉक्टर वीरेंद्र नारायण भारती डॉक्टर दिवाकर प्रसाद स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव आनंद आदि उपस्थित थे।

Recent Post