जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बन रहे पूजा पंडालों का निरीक्षण शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने किया।
जांच के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को हर हाल में पंडालों में अग्निशमन विभाग के मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विध्यवासिनी राय ने बताया कि शुक्रवार को अग्निशमन विभाग की मेला ग्राउंड अजगैबी काली दुर्गा मंदिर, बड़ी मंदिर,चम्पावती मंदिर मंगल बाजार, लालपट्टी दुर्गा मंदिर में पूजा समिति के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को अगलगी से बचाव की जानकारी भी दी गई। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों को अगलगी से बचाव के उपायों संबंधित पंपलेट भी दिए गए। विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि दशहरा मेले के दौरान अगलगी जैसी घटना न हो इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए विभाग ने अग्निशमन विभाग में तैनात सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।