जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आंगनबाड़ी केंद्र पर पानी को लेकर भारी किल्लत
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पैंतीस स्थिति काफी दयनींय है केंद्र बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। और नहीं बिजली की सुविधा जबकि चौमुखी रोड के किनारे सामुदायिक भवन में आंगनवाड़ी केंद्र चलता है। केंद्र के लिए अपना भवन के लिए भूमि नहीं है पूछने पर आंगनबाड़ी सेविका साधना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन में चलता है। यहां पर सरकार के द्वारा बच्चों का पोशाक के लिए बरसों से पैसा नहीं दी गई है। बच्चों को पानी पीने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। और भवन की भी स्थिति अच्छी नहीं है वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था हम लोग का बच्चा आंगनबाड़ी से मिलने वाले सुविधा से बंचित है यहां तक की बच्चों को पानी पीने तक का भी व्यवस्था नहीं है इस आंगनबाड़ी केंद्र पर विभाग के पदाधिकारी को ध्यान दिलाना चाहता हूं।