AMIT LEKH

Post: वन प्राणी संरक्षण सप्ताहांत के तहत वन विभाग ने जगरूकता अभियान चलाया

वन प्राणी संरक्षण सप्ताहांत के तहत वन विभाग ने जगरूकता अभियान चलाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

डब्ल्यूआईआई और डब्ल्यूटीआई के सौजन्य से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। देश भर में 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर के बीच वन जीव प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसके तहत वन विभाग लगातार कई कार्यक्रम कर जागरूकता के संदेश भरे आयोजन कर रही है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत रैल्ली,बच्चों के बीच पेंटिंग्स व निबंध प्रतियोगिता,पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि मलकोली, नौरंगिया, चौतरवा, वाल्मीकिनगर आदि जगहों पर वन जीव से जुड़े जागरूकता के संदेश से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रेंजर पासवान ने आगे बताया कि विभिन्न इवेंट्स डब्ल्यूआईआई और डब्ल्यूआईआई के सौजन्य से किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फेडरेल रेंजर राजकुमार पासवान समेत अन्य वनकर्मी शामिल हुए।

Recent Post