जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला पुल से पहले कुमियाही मोर के समीप एनएच 327 ई पर रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को बांए बांह पर गाली मार दी।
घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान नगर परिषद त्रिवेणीगंज वार्ड नंबर अठारह निवासी सुधीर कुमार सुमन का पच्चीस वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। घायल रूपेश कुमार ने बताया कि रविवार को शाम पिपरा से त्रिवेणीगंज अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में बघला धार पुल के समीप टी-20 बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने युवक को घेरकर लूटपाट शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों का विरोध करने पर युवक के बांए बांह पर गोली मार दी गई। गोली लगने पर युवक जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मी का स्थिति खतरे से बाहर है।