AMIT LEKH

Post: घर से चौबीस दिन की नवजात बच्ची की चोरी

घर से चौबीस दिन की नवजात बच्ची की चोरी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

घर से नवजात की चोरी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत मानगंज पश्चिमी पंचायत वार्ड एक स्थित चकरधा गांव में एक चौबीस दिन नवजात बच्ची घर से चोरी हो गई।

फोटो : संतोष कुमार

घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव वाले भी हैरान है। साथ दहशत भी है। मालूम हो कि रविवार की बीती देर रात मो रहमतुल्लाह की पत्नी सकीना प्रवीण अपनी चौबीस दिन की नवजात बच्ची सलेहा परवीन को लेकर घर मे सोई हुई थी। आधी रात को जब सकीना प्रवीण की नींद खुली तो देखा कि उसकी नवजात बच्ची बिस्तर से गायब है। जिसके बाद घर के लोगों को यह जानकारी दी गयी। बात पूरे गाँव में फैल गयी। गांव वाले रात भर नवजात बच्ची को खोजते रहे लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बड़ी संख्यां में लोग अब उनके घर पहुंच रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं। बताया गया कि घटना की जानकारी अब पुलिस को भी दी गयी है। आखिर बच्ची की चोरी किसने और क्यों कि है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका गांव में इस घटना से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। फिलहाल बच्ची चोरी की इस घटना से गाँव वाले भी दहशत में है। मालूम हो कि बच्ची चोरी की इस घटना के बाद बच्ची की माँ की हालात खराब है। और वो लगातार बेहोश हो रही है। बताया गया है कि बच्ची के पिता मो रहमतुल्लाह फिलहाल दूसरे प्रदेश में है।

Comments are closed.

Recent Post