AMIT LEKH

Post: दशहरा छठ और दीपावली के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

दशहरा छठ और दीपावली के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने और नगर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नगर परिषद बगहा द्वारा आगामी दशहरा, दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसमें एसबीआई चौराहा, बगहा एक चौराहा और एसबीआई चौक से रेलवे स्टेशन तक के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार ने जानकारी दी कि त्योहारों के साथ गन्ने के सीजन की भी शुरुआत होने वाली है, जिससे नगर में यातायात और बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने और नगर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि अस्थायी और स्थायी दोनों प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया, ताकि नगर की सड़कों पर यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके। इस अभियान में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी, बड़ा बाबू राकेश रौशन, जेई प्रदीप कुमार, अमीन अभय कुमार, सिटी मिशन मैनेजर कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, समीर, सद्दाम, चन्दन कुमार, आशीष कुमार, रविशंकर और आजाद समेत कई कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। कार्यपालक पदाधिकारी ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और नगर की सड़कों पर अतिक्रमण से बचें। ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Recent Post