विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
वरीय पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी सहरीयार अख्तर ने बताया कि कल शाम बच्चो के विवाद में एक ही गांव के दो गुटों के बीच चाकुबाजी की घटना हुई है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर मे उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच हुई चाकुबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। मामले की सुचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। पूरा मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के देवगन गांव का है जहा कल शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान चाकूबाजी हो गई जिसमें एक युवक की मौत जबकि दो अन्य गंभीर रूप में घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया जिसके बाद चाकुबाजी की घटना में घायल युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वरीय पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी सहरीयार अख्तर ने बताया कि कल शाम बच्चो के विवाद में एक ही गांव के दो गुटों के बीच चाकुबाजी की घटना हुई है जिसमे एक युवक की मौत हो गई है, दो अन्य लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।