AMIT LEKH

Post: किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई गुहार पटवन बिना खेत हो रहे हैं बंजर

किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई गुहार पटवन बिना खेत हो रहे हैं बंजर

विशेष ब्यूरो बिहार नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नहरों से निकलने वाले उप वितरणी की हो साफ सफाई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर व रामपुरवा पंचायत के किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नहरों से निकलने वाले उप वितरणी के सफाई के बारे में ध्यान आकृष्ट कर गुहार लगाई है। साथ ही किसानों ने इस पत्र की एक एक पत्रलिपि जिलाधिकारी बेतिया,अनुमंडल अधिकारी बगहा, कार्यपालक अभियंता प्रमंडल 01,और त्रिहुत नहर बेतिया को भेजा है। पूर्व मुखिया व किसान नेता मोहम्मद कलाम ने बताया कि मुख्य तिरहुत नहर से निकली उप वितरणी और उससे निकलने वाली वाटर कोर्स के बेड में सिल्ट भर गया है जिस वजह से पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। यह हालत करीब 2005 से चला आ रहा है। उप वितरणी और उसके वाटर कोर्स के बेड और उसके बैंक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसका मरम्मत अत्यंत जरूरी है। कलाम मुखिया ने बताया कि उप वितरणी के मुहाने पर सिल्ट का जमाव हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि उप वितरणी और वाटर कोर्स माइनर ओ एल 01,ओ एल 2,ओ आर 01,ओ आर 2 और ओ आर 3 के बेड और उसके बांधों की मरम्मती अतिशीघ्र हो ताकि किसानों के खेती की जमीन बंजर होने से बच जाए।

Recent Post