जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पंचमी और छठवे दिन से ही श्रद्धालुओं का भीड़ लगना शुरू हो गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा स्थान श्रद्धालुओं के विश्वास का प्रतीक वर्षों माना जा रहा है। लोगों का कहना है की बड़ी दुर्गा स्थान पर कोई भी मनोकामना श्रद्धालु की पुरी हो जाती है।
यहां अष्टमी से बलि प्रदान प्रारम्भ की जाएगी, यहां पर पंडित चिरंजीवी मिश्रा के द्वारा एक पूजा से लेकर विजयादशमी तक विधिवत पूजा की जाती है, लिहाजा, पंचमी और छठवे दिन से ही श्रद्धालुओं का भीड़ लगना शुरू हो गया है। जबकि बुधवार को सप्तमी पूजा थी, पंडित चिरंजीत झा का कहना है तीर्थ फेर के कारण इस बार दो पूजा का विधान एक ही रोज हो गया है और श्रद्धालुओं का भीड़ धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गांधी मैदान में भी पूर्व से ही दुर्गा जी की मूर्ति की स्थापना वर्षों पहले किया हुआ है। जिसमें पंडित जनेश्वर के द्वारा पूजा की जा रही है। विजयादशमी के रोज सुपौल ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वद्ध का भी आयोजन किया गया है। जो वर्षों से चला आ रहा है, आज पूरे मंदिर में भक्तजनों भीड़ देखी जा रही है। सुपौल शहर में भी आज से दुकानों पर चहल-पहल बढ़ने लगी है।