AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण : डीएम ने ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रगति का लिया समीक्षा

पूर्वी चम्पारण : डीएम ने ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रगति का लिया समीक्षा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार खबर :

जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण ने की ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रगति की समीक्षाएं

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी सौरभ जोरवल के द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीण विकास की योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि जिला के कुल 396 पंचायतों में से 278 पंचायतों में इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और उसमें 70% की उपलब्धि प्राप्त की गई है। 80 पंचायतों में यह कार्य प्रगति पर है जबकि 38 जगह अभी कार्य प्रारंभ नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर कहीं भूमि विवाद या अनापत्ति प्रमाण पत्र की समस्या है तो संबंधित अंचलाधिकारी से मिलकर इसका शीघ्र समाधान निकाला जाए और जहां कार्य छत लेवल या लिंटर लेवल तक पहुंच गया है, उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराई जाए। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक केवल एक जगह छौड़ादानों में इसकी स्थापना की गई है।

Recent Post