AMIT LEKH

Post: जमुई में युवक को लगी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जमुई में युवक को लगी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार खबरें :

गोली लगने के बाद जब युवक गिर गया तो बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बदमाशों ने जमुई में फिर उत्पात मचाया है। कथित तौर पर अपराधियों नें पिंटू यादव को गोली मार दी। गोली छाती के नीचे दाहिने ओर लगी और आरपार हो गई। जिससे पिंटू कुमार यादव बुरी तरह घायल हो गया। परिजन द्वारा आनन- फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि युवक शौच के लिए नदी की ओर जा रहा था। मेन रोड पर ही बाइक से दो युवक आए और एक गोली मार दी। गोली लगने के बाद जब युवक गिर गया तो बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं सूत्रों ने बताया कि मामला संदेहास्पद है और मामले की जांच अगर पुलिस करे तो खुलासा हो जाएगा। कथित तौर पर हथियार की सफाई करते वक्त युवक को गोली है। जमुई थाना प्रभारी अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज पटना में किया जा रहा है। अभी अनुसंधान किया जा रहा है जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। जख्मी युवक का इलाज अभी पटना में चल रहा है और युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Recent Post