जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वार्ड नम्बर 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का खस्ता हाल आसपास विषैले जीवों ने डेरा जमाया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर पंचायत के भड़ियानी स्थित वार्ड नम्बर 05 आंगनबाड़ी केंद्र की हालत खस्ता हो चली है। इस केंद्र के आसपास बरसात के बाद जंगल उग आए हैं और इसके आसपास गड्डों में पानी भर जाने से विषैले जीवों ने डेरा जमा लिया है।
हवाई अड्डा निवासी लालबाबू गुप्ता ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। लालबाबू ने बताया कि स्कूल का फर्श कई जगह से टूट गए हैं और बच्चों के पानी पीने के चापाकल भी चोरी हो गई है।केंद्र के आसपास के पानी लगे गड्ढे में विषैले जीव जंतुओं ने डेरा जमा लिया है।ग्रामीणों ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए अविलंब ग्रामपंचायत से कार्यवाई करने का आग्रह किया है।