AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस ने किया समकालीन अभियान का आयोजन

बेतिया पुलिस ने किया समकालीन अभियान का आयोजन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर बीते रात बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस अभियान में बेतिया पुलिस के विभिन्न थानाओं द्वारा बेतिया जिला अंतर्गत अवैध शराब/अन्य संभावित स्थलों पर सघन छापामारी कर अवैध शराब/अन्य सामग्री की बरामदगी/मद्यनिषेध/अन्य कांडों में गिरफ्तारी की गई।

छाया : अमिट लेख

जिला अंतर्गत गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्नवत है :-

गिरफ्तारी :

(1)कुल गिरफ्तारी – 42
(2) न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए :-42
(3)N. D. P. S अधि0-01
(4) मद्यनिषेध के कांडों में -14
(05) शस्त्र अधिनियम-01
(06) दहेज हत्या-01
(07) हत्या के प्रयास-03
(08) पशु क्रूरता अधिनियम-02
(09) अन्य कांडों में -03
(10) वारंट में-17

छाया : अमिट लेख

बरामदगी :

(1) चरस – 06 किलोग्राम
(2) विदेशी शराब-60.180 लीटर
(3) देसी शराब-171.700 लीटर
(4) मोटरसाइकिल-04
(5) मवेशी -02

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post