AMIT LEKH

Post: जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले अनंत सिंह, इलाके के लोगों से कर रहे मुलाकात

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले अनंत सिंह, इलाके के लोगों से कर रहे मुलाकात

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बड़े बेटे अंकित भी है साथ, ‘छोटे सरकार’ को देख स्कूली छात्र दिखे गदगद

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में यात्रा की सियासत जारी है। तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह और लवली आनंद के बाद अब बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल गये हैं। अनंत सिंह की इस यात्रा में उनके बड़े बेटे अंकित भी साथ हैं। साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी ‘छोटे सरकार’ की जनआशीर्वाद यात्रा में साथ हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे इलाके के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी कर रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान अनंत सिंह मंगलवार को मध्य विद्यालय जलालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षकों से बात की। इस दौरान अनंत सिंह के आने की खबर पूरे स्कूल में फैल गयी, जिसके बाद छात्र उन्हें देखने के लिए अपनी क्लास छोड़कर स्कूल के मैदान में आ पहुंचे। इस दौरान अनंत सिंह को देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए और वे ‘छोटे सरकार’ जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। गौरतलब है कि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ पूरे क्षेत्र में घूम रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post