AMIT LEKH

Post: मद्य निषेध टीम द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक व उपचालक गिरफ्तार

मद्य निषेध टीम द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक व उपचालक गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

वैगन आर कार निबंधन सं०-BR29H-3007 के साथ 8 PM SPECIAL BRAND का 180 ml का 10 (दस) कार्टुन ट्रेटा पैक एवं 8 PM GOLD BRAND का 180 ml का 2 (दो) कार्टुन ट्रैटा पैक कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मद्य निषेध विभाग द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना, बेतिया अन्तर्गत कटैया बड़की नहर के पास बेतिया जगदीशपुर मुख्य सड़क पर मद्य निषेध टीम द्वारा एक नीले रंग के मारूति सुजुकी वैगन आर कार निबंधन सं०-BR29H-3007 के साथ 8 PM SPECIAL BRAND का 180 ml का 10 (दस) कार्टुन ट्रेटा पैक एवं 8 PM GOLD BRAND का 180 ml का 2 (दो) कार्टुन ट्रैटा पैक कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वाहन के साथ वाहन चालक प्रमोद साह सा०-पुर्वी करगहिया, थाना- मुफ्फसिल, प० चम्पारण एवं उप चालक विकास कुमार, सा०-कालीबाग वार्ड नं0-02, थाना-कालीबाग ओ०पी०, प० चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व शंकर कुमार मंडल स०अ०नि० मद्य निषेध द्वारा किया गया, जिसमें एनामुल हक स०अ०नि० मद्यनिषेध, शांता कुमार, स०अ०नि० मद्य निषेध के साथ मद्य निषेध सिपाही, सैपबल एवं गृहरक्षक सम्मिलित रहें।

Comments are closed.

Recent Post