AMIT LEKH

Post: सतर साल पार लोगों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु आरोग्य योजना के तहत शिविर आयोजित

सतर साल पार लोगों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु आरोग्य योजना के तहत शिविर आयोजित

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

योजना का लाभ लेने के लिए आय, जाति, वर्ग की कोई सीमा नहीं, किसी भी भारतीय  नागरिक का 70 साल या उससे अधिक उम्र का होना हीं एकमात्र शर्त

सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिये 17 वार्ड के ऐतिहासिक हज़ारीमल धर्मशाला में शिविर का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के बुजुर्ग जन के लिए वार्ड 17 के ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला परिसर महापौर गरिमा देवी सिकारिया और उनके नगर पार्षद पति रोहित कुमार सिकारिया के सौजन्य से शिविर आयोजित कर आयुष्मान भारत अभियान के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाने का फोटो ग्राफ लिया जा रहा है। इस मौके पर बुधवार को विशेष रूप में मौजूद नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले माह संपन्न महर्षि धन्वंतरि जयंती और 9 वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए इस योजना के रूप में एक खास तोहफा दिया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी जाति, वर्ग संप्रदाय के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की गई है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।चाहे उनकी आमदनी कुछ भी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि इस विशेष योजना के तहत हमारे प्रधानमंत्री जी ने समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख  तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से महापौर ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ की शुरुआत की है। यह योजना सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करती है। पांच लाख तक के मुफ्त इलाज के साथ यह योजना हमारे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानक स्थापित करेगी।’
इस योजना के तहत सभी वर्ग के बुजुर्गों को “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” दिया जाएगा। यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। घर में अगर किसी बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा तो परिवार का चिकित्सा खर्च भी कम होगा और लाभुक बुजुर्ग की चिंता भी घटेगी।

Recent Post