अरेराज से संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
पहले ही प्रयास में आठवीं क्लास के चंपारण के लाल सक्षम रंजन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर प्रश्नों का जबाब दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। कौन बनेगा करोड़पति’ में बाल दिवस के मौके पर स्पेशल एपिसोड देखने के मिलेगा। पहले ही प्रयासो में आठवीं क्लास के सक्षम रंजन केबीसी के हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आएंगे। सक्षम रंजन हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नो के जवाब देंगे। पहले ही प्रयास में आठवीं क्लास के चंपारण के लाल सक्षम रंजन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर प्रश्नों का जबाब दिया है, जिसका प्रसारण 15 नवंबर को होना है, जिसे देश समेत विश्व भी देखेगा। कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जबाब देने वाले सक्षम रंजन मोतिहारी के केंद्रीय विद्यालय में आठवीं क्लास में पढ़ाई करते हैं। सक्षम रंजन क्लास में भी अपने जनरल नॉलेज से हमेशा शिक्षक को प्रभावित करते रहते हैं। सक्षम अपना फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन को मानते हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखना और उनके डायलॉग को बोलना उनके माता-पिता समेत शिक्षकों प्रभावित करता है। सक्षम रंजन पाल का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करने एवं नजदीक से मिलने का जो सपना था वो पूरा हुआ।सक्षम के माता पिता समेत केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल बी राम समेत जिलावासियों में खुशी है। सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में करीब सवा करोड़ प्रतिभागियों ने आवेदन कराया था। फिर एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रॉ से छह सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया। एक माह पूर्व सक्षम को ऑडीशन के लिए मुंबई बुलाया गया, इस ऑडिशन में क्या कुछ हुआ केबीसी के नियमों के अनुसार बताने से परहेज करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रसारण में सब कुछ सामने आ जाएगा। इस सफलता पर शहर वासी बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में विभाष चंद्र, केशव कश्यप, मिंटू मिश्रा, अरविंद पांडेय, संजीत सिंह,मनीष पांडे तनुज रंजन,सुमन कुमार शामिल हैं।