AMIT LEKH

Post: महिला स्वाभिमान बटालियन कैम्प्स से मगरमच्छ का रेस्क्यू

महिला स्वाभिमान बटालियन कैम्प्स से मगरमच्छ का रेस्क्यू

बगहा से ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

चारों तरफ बॉउंड्रीवाल का घेरा है इसके बावजूद परिसर में मगरमच्छ का निकल आना आश्चर्यजनक है क्योंकि परिसर के अंदर आने के लिए मात्र एक प्रवेश द्वार है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन परिसर से मगरमच्छ का वनकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू किया गया। स्वाभिमान बटालियन के कर्मी रमेश कुमार ने बताया कि कैम्प्स में भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे कई मजदूर कार्य मे लगे हुए हैं, इन्ही मजदूरों की नज़र चहलकदमी करते मगरमच्छ पर पड़ी। करीब दिन के 2 बजे का समय था जब मगरमच्छ को रेंगते हुए देखा गया। हालांकि मगरमच्छ ज्यादा व्यस्क नहीं था। वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी गई। वनकर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और साथ लेते गए। बतादें, कि महिला स्वाभिमान बटालियन का हेडक्वॉर्टर के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चारों तरफ बॉउंड्रीवाल का घेरा है इसके बावजूद परिसर में मगरमच्छ का निकल आना आश्चर्यजनक है क्योंकि परिसर के अंदर आने के लिए मात्र एक प्रवेश द्वार है। समझा जाता है कि निर्माण कार्य से पहले से ही मगरमच्छ झाड़ियों में छुपा हुआ होगा। क्योंकि महिला स्वाभिमान बटालियन परिसर तिरहूत नहर के ठीक बगल में स्थित है।

Recent Post