AMIT LEKH

Post: गन्ने के खेत से विशालकाय मगरमच्छ का किया रेस्क्यु

गन्ने के खेत से विशालकाय मगरमच्छ का किया रेस्क्यु

बगहा से ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

गन्ने के खेत मे विशालकाय मगरमच्छ को देख किसानों में मची अफरातफरी रेस्क्यू किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से अफरा तफ़री मच गईं, ग्रामीणों के हल्ला हंगामा पर मगरमच्छ गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फ़ौरन चौतरवा थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने वन विभाग को ख़बर दिया और पुलिस बल को मौके पर भेजा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर घंटो की मशक्क़त के बाद मगरमच्छ कों बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। वनकर्मियों की रेस्क्यू करने आई टीम ने बताया कि इस विशालकाय मगरमच्छ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसे धनहा स्थित गौतम बुद्ध सेतु पर गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा। बतादें की हरनाटांड में भी रोड पार करते एक मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए दोनों जगहों पर निकले मगरमच्छ का बारी बारी से रेस्क्यू क़र उन्हें गंडक नदी में छोड़ने की क्वायद में वन विभाग की टीम जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Recent Post