AMIT LEKH

Post: गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकली गई भव्य झांकी

गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकली गई भव्य झांकी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सिखों के प्रथम गुरु,गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर बेतिया में गुरुद्वारा से एक भव्य झांकी निकाली गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सिखों के प्रथम गुरु,गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर बेतिया में गुरुद्वारा से एक भव्य झांकी निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गुरुद्वारा में लौट कर समाप्त हो गया।

फोटो : मोहन सिंह

भव्य झांकी में घोड़ा, हाथी, ऊंट एवं बाजे- गाजे के साथ सिख युवकों द्वारा चौक चौराहा पर तलवारबाजी का करतब प्रदर्शित की गई। साथ ही भजन कीर्तन के साथ सिख महिलाएं सड़कों पर पानी का छिड़काव कर झाड़ू देते नजर आयी। इस झांकी में हजारों सिख पुरुष-महिलाएं व बच्चे बूढ़े शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post