AMIT LEKH

Post: गोविन्दगंज मेला का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

गोविन्दगंज मेला का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अरेराज से ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :

दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

ऋषभ मिश्रा

अरेराज (ए.एल.न्यूज़)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोविन्दगंज में लगने वाले पशु मेला का उद्घाटन गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय, जिप सदस्य पप्पुरंजन मिश्रा, पंकज द्विवेदी ने फीता काटकर किया।

फोटो : ऋषभ मिश्रा

जिप अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा की मेला की पौराणिक एवं ऐतिहासिक मान्यता है। पूर्णिमा के अवसर पर गंडक नदी में स्न्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जगहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मेला में आने वाले चारपहिया एवं तिपहिया वाहनों को बांध के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक जाने में इस बार दिक्क़तों का सामना करना पड़ेगा।

छाया : अमिट लेख

मेला प्रबंधन द्वारा जाने के लिए रास्ता बनाया गया है। स्नान घाट का निरीक्षण बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद ने किया। बीडीओ ने स्नान घाट पर चेंजिग रूम नहीं बनाए जाने से काफ़ी नाराज हुए और मेला प्रबंधक प्रमोद प्रसाद को सख्त निर्देश देते हुए चेंजिग रूम बनाने को कहा। मेला के उद्घाटन के अवसर पर जिप सदस्य पप्पू रंजन मिश्रा, पंकज द्विवेदी, शारदानंद गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Recent Post