AMIT LEKH

Post: ट्रैक्टर और श्रद्धालुओं से भरे ऑटो की आमने सामने टक्कर

ट्रैक्टर और श्रद्धालुओं से भरे ऑटो की आमने सामने टक्कर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दर्जन भर लोग हुए घायल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटने से दर्जन भर लोग बुरी तरह जख़्मी हो गए हैं। दरअसल कार्तिक पूर्णिमा कों लेकर नारायणी नदी औऱ बांसी नदी धाम में स्नान दान करने जा रहें ऑटो सवार करीब दर्जनभर श्रद्धालुओं कों गन्ना लदी ओवर लोड ट्रैक्टर नें ठोकर मार दिया जिससे ऑटो गड्ढा में जा गिरा औऱ मौके पर अफरा तफ़री मच गईं ।बताया जा रहा है की मोतिहारी ज़िला अंतर्गत हर्षिद्धि थाना क्षेत्र के दुदही गांव से त्रिवेणी संगम में स्नान दान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो वाल्मीकिनगर के पास एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया ।वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और गोबरहिया के बीच एनएच 727 पर ट्रैक्टर की टक्कर में टेंपो सवार 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि टेंपो में कुल 12 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर मोतिहारी से इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए जा रहे थे। जैसे ही टेंपो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पार किया,अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां सभी का इलाज चल रहा है। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद अब सभी खतरे से बाहर हैं । घायलों में बुआ देवी (50), टेंपो चालक सुभाष कुमार (35), चिंता देवी (50), राजनती देवी (30), सुधा देवी (30),बबिता देवी (35),किरन देवी (60) और बिहारी सहनी (59) के साथ अन्य लोग सामिल हैं। बतादें कि सभी टेंपो सवाल एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिसमें 11 महिलायें और एक पुरुष शामिल हैं। फिलहाल घायलों के परिजनों कों इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल सभी घायलों को एसडीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनके स्वास्थ्य का जायजा मेडिकल टीम द्वारा लिया जा रहा है ।

Recent Post