जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कई माह से चल रहा है अवैध खनन का कारोबार पर्यावरण को भारी नुकसान
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
ब्यूरो नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित वीटीआर मानक क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। बतादूँ की यह अवैध खनन वीटीआर सेफ जोन मानक क्षेत्र स्थित कोटरहां, हवाई अड्डा,हाइड्रल पावर हाउस के आसपास करीब 5 से 7 जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन कर माफियाओं द्वारा बालू और खनन से निकाले गए पत्थरों को निकासी कर भंडारण किया जा रहा है। बतातें चलें कि यह सारा गोरखधंधा रात के अंधेरे में हो रहा है।
बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर जहां प्रशासन की गश्ती गाड़ी दौड़ती रहती है उसी एक मात्र रास्ते से अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर गंतब्य स्थान तक अवैध खनन सामग्री पहुंचाई जाती है।खनन अधिकारी चौधरी सूर्य मणि भाई पटेल ने वाल्मीकिनगर में हो रहे अवैध खनन के बाबत बताया कि जानकारी इक्कट्ठा की जा रही है इस कार्य मे लिप्त किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन पर पैनी नज़र है धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है और अवैध खनन के विरुद्ध खनन अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। गोया की अब यह समझने की जरूरत है कि यह अवैध खनन एक रात या एक दिन की बात नहीं है बल्कि गत कई महीनों से चल रहा है। इसके बावजूद वन विभाग, एसएसबी, खनन विभाग और पुलिस प्रशासन को इसकी खबर नहीं हो यह आश्चर्यजनक व अविश्वसनीय मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए और धंधे में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर कानून संगत कार्यवाई होनी चाहिए। क्योंकि की अवैध खनन से सरकार को रॉयल्टी की क्षति तो हो ही रही है साथ ही साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।