बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है। कुछ जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि 16 नवंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना मैदान में अवैध हथियार से लैश कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमरकान्त, परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता:-
1. रविन्द्र कुमार, पिता-शिवमंगल राम, सा०-बरवत परसाइन, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
2. ओमप्रकाश कुमार, पिता-योगेन्द्र प्रसाद सा०-बरवत परसाइन, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
3. रोहित कुमार, पिता विनय पटेल, सा० बरगाहा शांति बौक, थाना मुफ्फसिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
4. हरिओम कुमार उर्फ जीसील, पिता-शिय महतो, सा०-बानुध्धापर हजमा टोला, थाना-बानुछापर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास :
1. अपराधकर्मी रोहित कुमार का अपराधिक इतिहास
बेतिया नगर थाना काण्ड संख्या-880/2021, धारा-309/402/413/414/420/467/ 468/471 भा०द०वि०।
2. अपराधकर्मी हरिओम कुमार उर्फ डीसील का अपराधिक इतिहास
. बानुछापर थाना काण्ड संख्या-420/2021, बारा-25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट।
. बानुछापर थाना काण्ड संख्या-460/2018 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
• कुमारबाग थाना काण्ड संख्या-348/2021, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
• बानुछापर थाना काण्ड संख्या-140/2021, धारा-30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०।
बरामदगी :
1. पिस्टल 02
2. देशी कट्टा -01
3. जिन्दा कारतूस 11
4. चोरी का मोटरसाईकिल 01
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था में सर्वोत्कृष्ट स्तर बनाए हेतु प्रतिबद्ध है”