AMIT LEKH

Post: बॉर्डर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसबीऔर पुलिस ने किया जॉइंट पेट्रोलिंग

बॉर्डर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसबीऔर पुलिस ने किया जॉइंट पेट्रोलिंग

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

इस अवसर पर वाल्मीकिनगर थाना के एसआई राजेश आनंद सहित पुलिस और एसएसबी के जवान जॉइंट फ्लैग मार्च में शामिल रहे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। सौहार्द शांति और भयमुक्त माहौल के निर्माण को लेकर एसएसबी और पुलिस प्रशासन की ज्वाइंट पेट्रोलिंग इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में किया गया।

भयमुक्त माहौल हेतु एसएसबी और पुलिस ने किया बॉर्डर थाना क्षेत्र में संयुक्त गश्ती

बतादें, वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज और वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण व भयमुक्त माहौल के निर्माण के उद्देश्य से मंगलवार को ज्वाइंट पेट्रोलिंग निकला गया। इस पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी की ओर से एएसआई तस्वांग तासी और वाल्मीकिनगर पुलिस का एसआई विनय कुमार सिंह ने किया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण यहां भयमुक्त माहौल, शांति सौहार्द का माहौल बनाने के उद्देश्य से समय समय पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया जाता है वहीं इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर ग्रामीणों के साथ मधुर सम्बंध स्थापित किया जाता है। ताकि किसी भी संदिग्ध बस्तु या असामाजिक व्यक्ति को देखते हीं इसकी सूचना पुलिस या एसएसबी को इनके द्वारा मिल सके। जिससे किसी भी प्रकार का कोई अनहोनी होने को रोका जा सके।साथ ही भारत नेपाल सीमा खुला क्षेत्र होने का लाभ लेकर कोई असामाजिक तत्व या तस्कर कोई गलत गतिविधि ना कर सके इन्ही हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर थाना के एसआई राजेश आनंद सहित पुलिस और एसएसबी के जवान जॉइंट फ्लैग मार्च में शामिल रहे।

Leave a Reply

Recent Post