बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
बेतिया राज कालीन रानी पोखरा की उड़ाही, सफाई, पाथवे और सीढ़ी घाट निर्माण का महापौर ने किया निरीक्षण
कुल 47.95 लाख की लागत से बेतिया राज कालीन धरोहर के जीर्णोद्धार में गुणवत्ता कार्य का दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम के वार्ड 19 स्थित ऐतिहासिक “रानी पोखरा” जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को अपराह्न महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बेतिया राज कालीन इस ऐतिहासिक “रानी पोखरा” का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकताओं में शुरू से ही ऊपर रहा है। इसके चारों किनारे पाथवे और सीढ़ी घाट का निर्माण कराने की महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि कुल 47.95 लाख की लागत से उपरोक्त कार्यों के साथ इस ऐतिहासिक पोखरे के आकर्षक सौंदर्यीकरण की योजना को भी स्वीकृति दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस ऐतिहासिक पोखरा की उड़ाही एवं सफाई, पाथवे, सीढ़ी निर्माण के बाद इसका चौतरफा सौंदर्यीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि राजस्व पर्षद बिहार के अध्यक्ष के के पाठक के आदेश के आलोक में इस ऐतिहासिक पोखरे के बेतिया राज कालीन बुनियादी स्वरूप को संरक्षित रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा।