AMIT LEKH

Post: दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर

दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पुलिस सूत्रों के अनुसार चनपटिया थाना अंतर्गत पुरैना गांव माई स्थान के समीप सड़क पर दो युवकों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चनपटिया में बेखौफ अपराधियों ने दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर एक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। गंभीर रूप से घायल युवक का जीएमसीएच अस्पताल बेतिया मैं किया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

जहां उक्त घायल आईसीयू में जीवन और मौत से जूझ रहा है। दोनों युवक पुराना बाजार के रहने वाले बताए जाते हैं और वे बेतिया से अपने घर जा रहे थे। यह घटना रविवार की रात्रि करीब 8:00 बजे की बताई जाती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चनपटिया थाना अंतर्गत पुरैना गांव माई स्थान के समीप सड़क पर दो युवकों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया। घायल युवक सुजीत कुमार पिता दिनेश प्रसाद को चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।अन्य घायल युवक शाहिल सोनी पिता चंचल सोनी का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध”

Recent Post