अरेराज से संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दीयर बिन टोली में मध्याह्न भोजन पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया गया
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के छः विद्यालयों का निरीक्षण मध्यान भोजन के निदेशक विनायक मिश्रा ने किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया कि निदेशक द्वारा प्रखंड के छः विद्यालयों क्रमशः प्राथमिक विद्यालय रमसरिया गणेश,
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रमसरिया, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दीयर बिन टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिंतामनपुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय चिंतामनपुर संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटिया दियर का निरीक्षण किया गया। जहां रा प्रा विद्यालय रमसीरिया गणेश की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई गई। वही, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चटिया दीयर बिन टोली में मध्याह्न भोजन पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय चिंतामणपुर संस्कृत के निरीक्षण के क्रम में रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बृज बिहारी महतो द्वारा डारेक्टर से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कि गई, जिस पर डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि मानदेय वृद्धि पर बात चल रही है।राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटिया दीयर में पर्याप्त स्थान देखकर निदेशक द्वारा किचेन गार्डन लगाने का आदेश दिया गया।मौके पर प्रहलाद गुप्ता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन,शिव कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक,राज कुमार प्रखण्ड साधन सेवी मध्याह्न भोजन,नवनीत पांडेय डाटा एंट्री ऑपरेटर मध्याह्न भोजन मौजूद रहे।