AMIT LEKH

Post: सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा अगले घोषणा तक टली

सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा अगले घोषणा तक टली

इंडो-नेपाल ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। सियासी ब्यानबाजी के बीच मुख्यमंत्री की संभावित महिला संवाद यात्रा जो 15 दिसंबर से प्रस्तावित थी, वह फिलहाल टल गई है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

अभी सीएम के संभावित यात्रा की अगली तिथि निश्चित नहीं है। बावजूद उसके विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। लिहाजा, वाल्मीकिनगर के सन्तपुर घोटवा टोला की महज कुछ दिनों में तस्वीर बदल गईं है। ख़ुद पश्चिम चम्पारण के ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार राय दल बल के साथ कार्यों का जायजा लें रहें हैं औऱ कई गांवों का चयन क़र मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। डीएम की माने तो मुख्यमंत्री कि जब भी यात्रा होगी तो यहां पूरी व्यवस्था चाक चौबंद हो चुकी रहेगी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की इस कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री के आगमन का कौन सा दिन व तारीख सुनिश्चित होता है और प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्य का कब मुख्यमंत्री निरीक्षण करनें पहुंचते हैं। बताया जा रहा है की आदिवासी थारू बहुल क्षेत्र में जीविका द्वारा अपनी आय को बढ़ाने में जुटी महिलाओं से मुख्यमंत्री की मुलाकात होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार क्या सौगात देंगें इसपर लोगों की टकटकी लगी हुई है। बात करें वाल्मीकिनगर के इस घोटवा टोला की जो बिल्कुल वीटीआर जंगल से सटा हुआ क्षेत्र है और इस गांव में इसके पहले विकास कार्यों की शुरुआत भी नहीं हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यह गांव वैलनेस सेंटर और खुला जिम व आंगनबाड़ी केंद्र सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हो चुका है। बाढ़ बरसात में पानी निकासी को लेकर लचका पुलिया बनाया गया है ताकि ग्रामीणों को जल निकासी में कोई दिक्क़तें न हों। इस गाँव से सटे अन्य गांव के लोगों की भी अब उम्मीदें बढ़ गईं हैं लिहाजा उनके गांव में भी ऐसे हीं विकास कार्य करवाए जाने की महिलाएं मांग क़र रहीं हैं वहीं ज़िला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो का दावा है की आनन फानन में नहीं ये विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगें जो सीएम के जाने के बाद भी यहां दिखेंगें।

Leave a Reply

Recent Post