बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मुख्यमंत्री अंकल हमारे खेल मैदान को बचा लीजिये
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। “मुख्यमंत्री अंकल हमारे खेल मैदान को बचा लीजिये। हम बच्चों के खेलने की जगह पर प्रशासन पंचायत सरकार भवन बना रही है।” यह गुहार रामपुर-सकरौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय व वार्ड संख्या दस के आंगनबाड़ी के बच्चों ने लगाते हुए कार्य रोक दिया है।
इस आशय का वीडियो व मेल मुख्यमंत्री को भेजा है। सोमवार को आक्रोशित बच्चों व ग्रामीण जेसीबी के सामने आ गए और काम नही शुरू करने दिया। मामला नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत के रामपुर गाँव का है। बता दें कि पंचायत सरकार भवन के लिये प्रस्तावित मैदान का उपयोग बच्चों के खेल ग्राउंड के लिये होता आ रहा है। बता दें कि अभी हाल में खेल प्राधिकरण के निदेशक एस शंकरण ने स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक खेल सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। बच्चों का कहना है कि जब मैदान ही नही बचेगा तो खेल कहाँ और कैसे होगा?
सरकार बच्चों के लिये मैदान मुहैय्या कर रही है। वही हमलोगों से मुखिया व अंचलकर्मियो ने मैदान छीन लिया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि इस मैदान में शिवमन्दिर है, जहाँ प्रतिवर्ष नागपंचमी का मेला व महावीरी अखाड़े का आयोजन होता है। यह हमारी आस्था व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा मामला है। इस निर्माण से एक ग्रामीण मेला का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा व किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम के लिये कोई जगह नही बचेगा। ग्रामीणों ने कहा है कि हम अहिंसक प्रतिरोध द्वारा शासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये स्थल परिवर्तन करने की माँग करेंगे। इस अवसर पर युवा नेता सुमित विद्रोही, कुणाल प्रताप सिंह, आलोक कुमार, सत्येन्द्र मिश्रा, बलिंद्र पासवान,बैजनाथ यादव, छोटेलाल राम, जीउत राम, रविन्द्र सिंह, भुलई महतो, छोटेलाल पासवान, सुनील शर्मा, मदन यादव, घनश्याम राव, अरविंद राव, भरत राव, रामेश्वर राव, डिप्टी मिश्र, दीनानाथ राव, रामबाबु राव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।