AMIT LEKH

Post: ठंड में ठिठुरते 2 सौ से अधिक लोगों को जिलाधिकारी ने ओढ़ाया कंबल

ठंड में ठिठुरते 2 सौ से अधिक लोगों को जिलाधिकारी ने ओढ़ाया कंबल

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

रात के समय में भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव की सामग्री का वितरण कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज बेतिया शहर के विभिन्न स्थलों यथा दुर्गाबाग मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हरिवाटिका चौक का भ्रमण कर ठंड से ठिठुरते 2 सौ से अधिक लोगों को आज रात्रि कंबल ओढ़ाया। सर्द भरी रात में ट्रेन/बस की प्रतीक्षा कर रहे यात्री, प्लेटफार्म पर बिना चादर सोए लोगों, रिक्शा चालकों, भिक्षुकों और अन्य जरूरतमंद कंबल पाकर जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। उन्होंने जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन को बहुत बहुत साधुवाद दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि रात के समय भ्रमण कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव की सामग्री का वितरण किया जाय। किसी भी जगह से ठंड की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना होने की सूचना नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से ठंड में पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक तथा अन्य संस्थानों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सहित अन्य राहत व्यवस्था जनहित में कराने की अपील की गई है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया विनोद कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, एडीएसएस, ब्रज भूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post