बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मामला नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन निर्माण का
बच्चों की छुट्टियों का लाभ लेते हुए ठेकेदार ने वर्ष के आखिरी दिन बच्चों के मैदान को जेसीबी चलाकर खोंद दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। “मुख्यमंत्री अंकल हमारे खेल मैदान को बचा लीजिये। हम बच्चों के खेलने की जगह पर प्रशासन पंचायत सरकार भवन बना रही है।” यह गुहार रामपुर-सकरौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय व वार्ड संख्या दस के आंगनबाड़ी के बच्चों ने लगाते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को संदेश भेजा है। यहाँ बता दें कि बच्चों की छुट्टियों का लाभ लेते हुए ठेकेदार ने वर्ष के आखिरी दिन बच्चों के मैदान को जेसीबी चलाकर खोंद दिया है।
अब विद्यालय व बच्चों के सामने यह समस्या पैदा हो गयी है कि सरकारी निर्देशानुसार 2 जनवरी से 9 जनवरी तक चलनेवाले खेल सप्ताह का आयोजन कहाँ करें? यहाँ बता दें कि संवेदक यह कार्य ठीक उसी समय शुरू कर रहा था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प.चम्पारण से प्रगति यात्रा की शुरुआत कर रहे थे। उस समय बच्चे अपना क्लास छोडक जेसीबी के सामने आ गए। मजबूरन संवेदक को जेसीबी वापस ले जाना पड़ा।
लेकिन फिर छुट्टियों में इसे दुबारा शुरू कर दिया है। मामला नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत के रामपुर गाँव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण से जुड़ा है। बता दें कि पंचायत सरकार भवन के लिये प्रस्तावित मैदान का उपयोग बच्चों के खेल ग्राउंड के लिये वर्षों से होता आ रहा है। अभी हाल में खेल प्राधिकरण के निदेशक एस शंकरण ने स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक खेल सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। बच्चों का कहना है कि जब मैदान ही नही बचेगा तो खेल कहाँ और कैसे होगा? सरकार बच्चों के लिये मैदान मुहैय्या कर रही है। वही हमलोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने मैदान छीन लिया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि इस मैदान में शिवमन्दिर है, जहाँ प्रतिवर्ष नागपंचमी का मेला व महावीरी अखाड़े का आयोजन होता है। यह हमारी आस्था व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा हुआ है। इस निर्माण से एक ग्रामीण मेला का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा व किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम के लिये कोई जगह नही बचेगा। ग्रामीण व समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह ने कहा है कि हम अहिंसक प्रतिरोध द्वारा शासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये स्थल परिवर्तन करने की कवायद जारी रखेंगे। लोकहित के मद्देनजर जल्द ही मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दायर किया जाएगा। मामले में ग्रामीण रबिन्द्र सिंह, मो. रिजवान, घनश्याम राव, छोटेलाल राम, जीउत राम, भुलई महतो, छोटेलाल पासवान, सुनिल शर्मा, मदन यादव, सुशील मिश्रा, अरविंद राव, रविन्द्र शर्मा, भरत राव, रामेश्वर राव, दीनानाथ राव, रामबाबु राव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए कार्य पर अविलंब रोक लगाते हुये मामले की जांच कराने की माँग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में गाँव मे उपलब्ध अन्य वैकल्पिक भूखंडों का विवरण भी सौंपा है, जिसपर जांचोपरांत प्रशासन इस भवन का निर्माण कर सकती है।